खगडि़या, जुलाई 11 -- गोगरी । एक संवाददाता गोगरी प्रखंड अंतर्गत रामपुर ग्राम कचहरी के सरपंच मो. नूर आलम ने बुधवार को नई दिल्ली के सदर बाजार थाना क्षेत्र के कुतुब रोड़ स्थित सिंगारा चौक पहुंचकर गोगरी प्रखंड के रामपुर के दर्जनों मजदूर के समय पर मजदूरी नही मिलने पर मजदूरी दिलाने को लेकर पंचायत की। जिसमें चार लाख 36 हजार रुपए दिलाए। सरपंच ने बताया कि उनके पंचायत के मो. सहमूद आलम के द्वारा दर्जनों मजदूर को दिल्ली में एक वाटर हीटर में काम कर रहे थे। जिसका मजदूरी काम करा रहे मालिक माजिद हुसैन ने हिसाब में कोताही बरती जिसके बाद पूरे मामले की जांच कर दिल्ली सदर बाजार के प्रधान से मिलकर पूरे मामले की जानकारी दी। जिसके बाद पंचायत कर चार लाख 36 हजार रुपये का हिसाब कर एक लाख रुपए दिलाए। शेष 3 लाख 36 हजार रुपये तीन किस्तों में देने की सहमति बनी। इस मौके ...