सुल्तानपुर, जुलाई 2 -- मोतिगरपुर। रामपुर विरतिंहा नहर चौराहे पर स्थापित डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा को सोमवार रात अराजक तत्वों ने नुकसान पहुंचाया। प्रतिमा की अंगुली तोड़े जाने की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में आक्रोश फैल गया। मंगलवार सुबह भारी संख्या में बाबा साहब के अनुयायी मौके पर इकट्ठा हुए और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया। इसी बीच सदर विधायक राजप्रसाद उपाध्याय ने पहल करते हुए आर्थिक सहयोग कर डॉ. आंबेडकर की नई प्रतिमा मंगवाकर मंगलवार दोपहर पुलिस की निगरानी में स्थापित करवाई। विधायक ने घोषणा की कि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न दोहराई जाएं, इसके लिए प्रतिमा स्थल के चारों तरफ मजबूत जाली लगाकर सुरक्षा घेरा बनाया जाएगा। प्रशासन की ओर से भी इस प्रकरण की जांच की जा रह...