सीवान, जनवरी 11 -- भगवानपुर हाट, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के पिपरहिया खड़िया टोला से होकर मीरहाता बाजार को जोड़ने वाली मुख्य सड़क पर स्थित रामपुर वितरणी नहर के आरडी-95 पर बनी क्षतिग्रस्त पुलिया अब जल्द ही नए रूप में नजर आएगी। वर्षों से जर्जर अवस्था में पड़ी इस पुलिया के निर्माण की दिशा में आखिरकार पहल शुरू हो गई है। योजना व विकास विभाग, सीवान वन के कनीय अभियंता धनंजय कुमार ने स्थल पर पहुंचकर पुलिया का निरीक्षण किया और आवश्यक नापी भी कराई। 7 जनवरी के अंक में प्रकाशित की गई थी खबर गौरतलब है कि इस पुलिया की बदहाली को आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान द्वारा चलाए जा रहे जनहित अभियान बोले सीवान के तहत प्रमुखता से उठाया गया था। 7 जनवरी 2026 के अंक में प्रकाशित खबर के बाद विभाग हरकत में आया और अब पुलिया निर्माण की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा रहा है...