देहरादून, जनवरी 29 -- रुड़की। आईआईटी रुड़की में आयोजित विरासत महोत्सव 2026 का समापन बुधवार देर शाम को दीक्षांत सभागार में भव्य सांस्कृतिक संध्या के साथ हुआ। एसपीआईसी मैके आईआईटी रुड़की चैप्टर के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रसिद्ध कलाकार रामपुर वारसी की कव्वाली ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों, शिक्षकों और गणमान्य अतिथियों की उल्लेखनीय उपस्थिति रही। निदेशक प्रो. कमल किशोर पंत ने विरासत को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप समग्र शिक्षा का सशक्त मंच बताया। महोत्सव ने सांस्कृतिक, भावनात्मक एवं मानसिक कल्याण को नई दिशा दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...