रामपुर, जनवरी 13 -- रामपुर लॉयर्स एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव में सोमवार को उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी अली हसन ने पर्चा वापस ले लिया, जिसके बाद प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी कर दी गई है। अध्यक्ष समेत अन्य पदों पर निर्विरोध निर्वाचन होना तय माना जा रहा है। 15 जनवरी को इसकी विधिवत घोषणा की जाएगी। रामपुर लॉयर्स एसोसिएशन के चुनाव की प्रक्रिया इन दिनों चल रही है। सोमवार को नाम वापसी की प्रक्रिया की गई।चुनाव अधिकारी प्रेमराज के अनुसार समस्त पदों पर एक-एक उम्म्मीदवार है। निर्वाचित पदाधिकारियों की घोषणा 15 जनवरी को होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...