संवाददाता, अप्रैल 20 -- यूपी में रामपुर के सैफनी क्षेत्र में मूकबधिर किशोरी के साथ की गई दरिंदगी की वारदात के बाद पुलिस ने आरोपी को कुछ ही घंटों बाद मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। आरोपी के परिजनों कैमरे के सामने बोलने से कतराते रहे। हालांकि, पिता ने अपना दर्द बयां करते हुए बताया कि उनके पुत्र की इस घिनौनी हरकत पर पूरा परिवार शर्मसार है। वे कहीं मुंह दिखाने के लायक नहीं रहे। पिता ने रोते हुए अपने और परिवार के हालात बताए और कहा कि वे लोग शर्म के मारे गांव में कहीं जा भी नहीं पा रहे हैं। पिता ने यह भी बताया कि उनका बेटा पहले से शराब का आदी था। घटना वाले दिन ही वह दिल्ली से काम करके लौटा था। गांव आते ही वह घर न आकर पहले शराब की दुकान पर रुक गया। जहां उसने शराब पी। शराब की इस लत के कारण वह परिजनों से भी गाली गलौज करता रहता थ...