हाजीपुर, जनवरी 21 -- वैशाली,संवाद सूत्र। थाना क्षेत्र के रामपुर रूद्र गांव में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से इलाके में सनसनी फैल गई। करकट से बने घर के अंदर दुपट्टा के फंदे से लटकी महिला की लाश मिलने के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया। मृतका की पहचान सुशीला देवी पति जयप्रकाश साह के रूप में हुई है। घटना के बाद से गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है,जबकि परिजन न्याय की गुहार लगा रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार,मृतका का पति जयप्रकाश साह गुजरात में रहकर मजदूरी करता है। सुशीला देवी अपने दो नाबालिग बच्चों-एक पुत्र और एक पुत्री-के साथ गांव में ही रहती थी। बताया जा रहा है कि घटना के समय दोनों बच्चे घर पर मौजूद थे। बच्चों ने गांव के ही एक व्यक्ति टूटू पर अपनी मां की हत्या करने का आरोप लगाया है। नाबालिग बच्चों के इस आरोप ने मामले को और ...