रामपुर, दिसम्बर 31 -- विकास भवन सभागार में जिला उद्योग बंधु समिति की बैठक में निवेश मित्र पोर्टल पर प्राप्त आवेदन पत्रों, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद-एक उत्पाद योजना, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान, एमएसएमई नीति तथा जीबीसी 5.0 की प्रगति की समीक्षा की गई। उद्योग उपायुक्त ने बताया कि जीबीसी 5.0 के अंतर्गत अब तक जनपद में 660 करोड़ रुपये का निवेश उद्यमियों के द्वारा किया जा चुका है। बैठक में मैसर्स अंबिका वुड बिलासपुर, मैसर्स इम्पायर प्लाईवुड चमरौआ, मैसर्स इंडिया टोनर्स दनियापुर एवं मैसर्स कृष्णा ट्रेडर्स मिलक द्वारा माल के आवागमन के लिए कच्चे मार्ग के दुरुस्तीकरण की मांग रखी गई, जिस पर सीडीओ गुलाब चंद्र ने संबंधित विभागों को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। लघु उद्योग भारती द्वारा ग्राम बढ़पुरा, भमरौआ रोड पर सायंकालीन समय म...