रामपुर, सितम्बर 14 -- फसलों के डिजिटल क्राप सर्वे में रामपुर प्रदेश की सूची में नौवें स्थान पर है। यहां पर 25 गांवों में फसलों का डिजीटल सर्वे पूरा हो चुका है। वर्तमान में 761 गांवों में क्राप सर्वे का काम चल रहा है। जिले भर में 903 गांवों में डिजीटल क्राप सर्वे का काम कराया जाएगा। प्रदेश सरकार ने फसलों का डिजिटल सर्वे कराने का निर्णय लिया। इससे किसानों को फसल के आधार पर किसान क्रेडिट कार्ड, फसल बीमा, एफपीओ गठन आदि तमाम फायदे होंगे। इसके लिए 15 अगस्त से प्रदेश के सभी 75 जिलों में डिजिटल क्राप सर्वे कराया जा रहा है। इस सर्वे में कृषि विभाग के कर्मी, पंचायत सहायक आदि लगे हुए हैं और वे गांव-गांव जाकर सर्वे का काम पूरा कर रहे हैं। रामपुर में 903 गांवों में सर्वे का काम होगा। इसमें से 761 गांवों में 24 अगस्त से सर्वे शुरू हो चुका है। इसमें से ...