रामपुर, सितम्बर 6 -- प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) आज और कल 15 केंद्रों पर होगी। परीक्षा में 21696 अभ्यर्थी शामिल होंगे।इसके लिए प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सभी केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। जिले में आज और कल होने बाली बाली पीईटी परीक्षा को प्रत्येक दिन दो पालियों आयोजित कराया जाएगा। पहली पाली सुबह 10 से 12 और दूसरी दोपहर 3 से 5 बजे के बीच तक होगी। परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के लिए स्टेटिक और सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह ने परीक्षा को सकुशल और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। परीक्षा को संपन्न कराने के लिए 237 शिक्षकों की ड्यूटी लगाई है। साथ ही परीक्षा संचालन संस्था की और से...