रामपुर, दिसम्बर 13 -- पंचायत चुनाव से पहले ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क व्यवस्था सुधारने के लिए जिले को बड़ा बजट जारी हुआ है। सैदनगर, स्वार और बिलासपुर क्षेत्र में 12.54 करोड़ रुपये से 21 सड़कों का निर्माण किया जाएगा। अधिशासी अभियंता, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग ने बताया कि सीसी रोड, खड़ंजा और नाली निर्माण के लिए बजट मंजूर हुआ था। इसके टेंडर जारी कर दिए गए हैं और 31 मार्च तक सभी सड़कें तैयार करने का निर्देश दिया गया है। रामपुर-पटवाई मार्ग पर किलोमीटर 15 पर 30 मीटर लंबा लघु सेतु बनाया जाएगा। शासन इस कार्य के लिए 2.40 करोड़ रुपये जारी कर चुका है। लोनिवि के अधिशासी अभियंता गौरव सिंह ने बताया कि बरसात के दौरान यहां आवागमन बाधित हो जाता था। इसी समस्या को देखते हुए बजट की मांग की गई थी। टेंडर जारी कर दिए गए हैं और ठेकेदार को एक वर्ष के भीतर सेतु निर्...