रामपुर, अगस्त 5 -- रामपुर। झमाझम बारिश होने से सोमवार का दिन सुकून भरा बीता। दिन भर बूंदाबांदी और आसमान में बादलों का सिलसिला चलता रहा। अधिकतम तापमान में भी तीन डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। दिन भर 32.09 एमएम बारिश रिकार्ड की गई। बारिश से जलभराव की स्थिति देखी गई। सुबह से ही आसमान में बादल छाए थे। 10.30 बजे झमाझम बारिश शुरू हो गई। आधा घंटा तक बारिश हुई। इससे शहर में विभिन्न स्थानों पर पानी भर गया। रोडवेज, राधा रोड, कलक्ट्रेट, गांधी समाधि रोड की तरफ सड़क पर बारिश का पानी भरा हुआ नजर आया। हालांकि कुछ देर में बारिश थम भी गई। इसके बाद भी दिन भर आसमान में बादल छाए रहे। शहर के अलावा गांव-देहात में भी बादल खूब बरसे। दिन का अधिकतम तापमान 31 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग ने रामपुर को यलो अलर्ट जारी किया है। यानी जिले म...