रामपुर, जुलाई 31 -- सांसद मोहिबुल्लाह नदवी ने संसद में कहा कि रामपुर में नगर पालिका पचास साल पुरानी दुकानों को अतिक्रमण के नाम पर तोड़ रही है। सांसद ने कहा कि उन दुकानों के नक्शे भी दुकानदारों के पास थे। नगर पालिका रामपुर शहर में और नरपत नगर में और इसी तरह पूरे देश में अतिक्रमण के नाम पर तोड़ रही है। कहा कि खास तौर पर मुसलमान की दुकानों, इबादतगांहो, मस्जिदों और मदरसो को तोड़ा जा रहा है यह बहुत ही शर्मनाक है। सांसद ने अपील करते हुए कहा कि इस तरह की कार्रवाई को रोका जाए। सरकार का काम रोजगार देना है न कि रोजगार को उजाड़ना। अगर सड़क चौड़ी करनी है तो पहले दुकानदारों को बसाया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...