रामपुर, जून 17 -- रामपुर रिजर्व पुलिस लाइन में तैनात बिजनौर के एक मुख्य आरक्षी की हृदय गति रूकने से मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। बिजनौर के अजफलगढ़ थाना क्षेत्र के नपका निवासी हृदेश कुमार पुलिस विभाग में साल 1986 में भर्ती हुए थे। इसके बाद वह कई जिलों में रहने के बाद करीब चार साल पहले रामपुर आए थे। यहां बिलासपुर में तैनात रहने के बाद करीब तीन साल से पुलिस लाइन में तैनात थे। पुलिस के अनुसार वह कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। सोमवार को उनकी हृदय गति रूकने से मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...