रामपुर, मई 30 -- जनपद हापुड़ के बस चालक अपनी बस को लेकर दिल्ली से हरदोई जा रहा था। बस जैसे ही शहजादनगर थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे स्थित एक कार शोरूम के पास पहुंची तो पीछे से आए दूसरी बस के चालक ने गाड़ी को आगे लगाकर रोक लिया। जिसके बाद बस में तोड़फोड कर चालक सुधीर और हेल्पर नसीर अहमद उर्फ कल्लू को बुरी तरह मारपीट कर घायल कर दिया। जिसके बाद सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने घायलों का मेडिकल कराकर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...