रामपुर, मई 5 -- पटवाई थाने की हवालात में चाकूबाजी के एक आरोपी ने धारदार हथियार से अपना गला काट लिया। पुलिस उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जा रही थी, इसी दौरान वह चलती गाड़ी से कूद गया और सिर में ईंटें मार लीं। पुलिस ने उसे किसी तरह दोबारा काबू में लेकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। एसपी ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि मामला गंभीर है और जो भी इसमें दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उत्तराखंड के रुद्रपुर निवासी 35 वर्षीय काशीराम होली पर पटवाई थाना क्षेत्र के गांव सहबिया कलां में अपने साढ़ू ओमप्रकाश के यहां आया था। वह शराब और जुए का आदी बताया गया है। काशीराम ने रुद्रपुर स्थित अपना मकान ओमप्रकाश को 20 लाख रुपये में बेच दिया था। 30 अप्रैल को लेन-देन को लेकर दोनों में विवाद हुआ था। रविवार रा...