रामपुर, दिसम्बर 7 -- शहर की नफीसा के नवजात बच्चे को कम वजन के चलते महिला अस्पताल के एसएनसीयू में भर्ती करना पड़ा। बच्चे का वजन 2.5 किलोग्राम से भी कम था। अकेले नफीसा नहीं, रामपुर में पिछले सात महीनों में 1783 नवजात शिशुओं का जन्म 2.5 किलो से कम मिला है। यूनिसेफ की रिपोर्ट से इसका खुलासा हुआ है। रामपुर ही नहीं, मंडल के अन्य जिलों में भी कम वजन वाले बच्चों की संख्या बढ़ी है। मुरादाबाद में 1424, संभल में 2493, अमरोहा में 1330 और बिजनौर में 1675 नवजात शिशुओं का वजन 2.5 किलो से भी कम मिला है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के मानक के मुताबिक नवजात शिशु का वजन 2.5 किलो से 2.8 किलो तक होना चाहिए। अप्रैल से अक्तूबर तक रामपुर में 11144 बच्चों ने जन्म लिया। इसमें से 1783 यानी 16 प्रतिशत बच्चे कम वजन वाले पैदा हुए हैं। चिकित्सकों की मानें तो गर्भावस्था में स...