रामपुर, अप्रैल 22 -- रामपुर में रविवार की रात चार अलग-अलग हादसों में छह लोगों की मौत हो गई। जबकि,दो बच्चों समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद पहुंची चारों थानों की पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है। वहीं, घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे के बाद पुलिस ने सभी सड़क हादसों में चालकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। केमरी थाना क्षेत्र के सुनारखेड़ा गांव निवासी मियां जान अपने पुत्रों मौ. रिजवान, मौ. आमीन और पुत्रवधू शकीना के साथ दो बाइकों पर सवार होकर विवाह समारोह से वापस घर आ रहे थे। रास्ते में चारों सड़क किनारे खड़े थे। इस दौरान ट्रक ने टक्कर मार दी थी। हादसे में अमीन और शकीना की मौकेपर ही मौत हो गई थी।जबकि,मियां जान ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया था। वहीं, बदायूं जिले के दा...