रामपुर, अगस्त 5 -- मंगलवार को भी तड़के सुबह से रामपुर में बारिश हो रही है। सुबह से ही बूंदाबांदी का सिलसिला बना हुआ है। बारिश होने से जहां एक ओर तापमान में काफी गिरावट हुई है वहीं गर्मी से भी राहत महसूस की जा रही है। सुबह से ही बारिश की फुहारें पड़ने से मौसम सुहावना बन गया मगर लोगों की दिनचर्या भी प्रभावित हो गई। बारिश में लोग छाता लेकर अपने घरों से निकले। कामकाजी लोगों को दफ्तर तक पहुंचने में बारिश के कारण कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। इधर, शहर के विभिन्न इलाकों में बारिश के कारण जलभराव जैसी स्थिति बन गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...