धनबाद, मई 4 -- कतरास, प्रतिनिधि। नामामि गंगे परियोजना के तहत कंचनपुर पंचायत अंतर्गत रामपुर स्थित कतरीनदी किनारे बन रहे सीवरेज प्लांट का काम एक पखवारे के बाद शुक्रवार की देर शाम पुन: रैयतों ने विरोध जताते हुए बंद करा दिया। उक्त काम शनिवार को भी शुरू नहीं हो सका। फिलहाल यहां सन्नाटा पसरा हुआ है। बताया जाता है कि शुक्रवार देर शाम कुछ ग्रामीण यहां दो एकड़ जमीन पर अपनी दावेदारी करते हुए काम बंद करा दिया। ग्रामीणों ने नई दर से चार गुणा मुआवजे की मांग कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि उनके पास उक्त जमीन के कागजात भी हैं। बता दें कि जुडको के अधीन विश्वराज कंपनी द्वारा कतरी नदी किनारे साढ़े चार करोड़ की लागत से 5.90 एकड़ जमीन पर 18 एलएमडी बनना है। इसको लेकर सात अप्रैल को जमीन मापी की गई थी। इधर अंचल कार्यालय का मानना है कि उक्त जमीन सरकारी है। र...