रामपुर, दिसम्बर 10 -- रामपुर। बिलासपुर कोतवाली पुलिस ने भारतीय किसान यूनियन टिकैत के प्रदेश सचिव के खिलाफ सिंचाई विभाग की सरकारी भूमि से धान की फसल काटने की रिपोर्ट दर्ज की है। सिंचाई विभाग के सींचपाल हनीफ अहमद ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि ग्राम नवाबगंज में पसियापुर रोड पर सिंचाई विभाग की भूमि है। उनका आरोप है कि ग्राम नवाबगंज निवासी भाकियू नेता मनजीत सिंह अटवाल ने सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करके धान की फसल लगा ली थी। विभाग ने भूमि को सरकारी बताते हुए चेतावनी का बोर्ड भी लगा दिया था।18 अक्तूबर को कोतवाली में भाकियू नेता के खिलाफ धान की फसल काटने की आशंका के तहत तहरीर देकर फसल नीलामी की प्रक्रिया शुरू कर दी थी।आरोप है कि 28 अक्तूबर की रात किसान नेता ने फसल को काट लिया।पुलिस ने सरकारी भूमि से अवैध रूप से फसल काटने की रिपोर्ट दर्ज करके ...