रामपुर, अक्टूबर 11 -- थाना टांडा में हुए सड़क हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान हो गई। अज्ञात वाहन की टक्कर के बाद बाइक सवार युवक हादसे का शिकार हुआ था। थाना टांडा क्षेत्र के अहमदाबाद गांव निवासी युवक अजय कुमार उम्र 35 वर्ष घर से बाइक लेकर लालपुर जा रहा था। बताते हैं लालपुर से पहले अज्ञात वाहन ने युवक की बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। अस्पताल पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया। शुक्रवार देर शाम पोस्टमार्टम के बाद युवक का शव घर पहुंचा तो कोहराम मच गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...