रामपुर, अक्टूबर 11 -- सड़क हादसे में घायल महिला की गुरुवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। साप्ताहिक बाजार के पास अज्ञात वाहन ने महिला के टक्कर मारी थी। महिला की मौत से घर में कोहराम मचा है। हादसा स्वार रोड स्थित खौद की साप्ताहिक मंगल की बाजार का था। थाना क्षेत्र के हकीमगंज गांव निवासी अहमद जान की पत्नी सबीना उम्र 50 वर्ष मंगल की बाजार से कुछ सामान खरीदने के लिए गई थी। बताते हैं बाजार के पास ही स्वार रोड पर महिला को किसी अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद परिजनों ने महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर मुरादाबाद के लिए रेफर कर दिया। गुरुवार को इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। परिजन मृतक का शव घर लेकर पहुंचे तो कोहराम मच गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...