सीतामढ़ी, मार्च 5 -- बथनाहा। थाना क्षेत्र के कोआरी गांव के समीप एनएच 22 पर मंगलवार की शाम सड़क दुघर्टना में थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी रामबली राय के करीब 32 वर्षीय उमेश राय नामक युवक की मौत हो गयी। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कोआरी गांव के समीप एनएच 22 पर एक अज्ञात वाहन की ठोकर से युवक की मौत हुई है। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की प्राथमिक जानकारी लेने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद आवश्यक कागजी कार्यवाही के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए परिवार को सौंप दिया गया। समाचार लिखे जाने तक मामले में परिजन की ओर से आवेदन नहीं दिया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...