हल्द्वानी, अक्टूबर 2 -- रामनगर। रामपुर तिराहा गोलीकांड की बरसी पर गुरुवार को राज्य आंदोलनकारियों एवं विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ताओं ने शहीद पार्क में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान गोलीकांड के दोषियों को फांसी देने की मांग के साथ ही लद्दाख को अलग राज्य का दर्जा देने, सोनम वांगचुक और वहां के सभी आंदोलनकारियों को रिहा करने की अपील की गई। शहीद पार्क से लखनपुर चुंगी तक जुलूस की शक्ल में पहुंचकर विरोध प्रदर्शन भी किया गया। राज्य आंदोलनकारी प्रभात ध्यानी ने कहा कि यह बेहद दुखद है कि तीन दशक से भी अधिक समय बीत जाने के बावजूद अभी तक रामपुर तिराहा, खटीमा और मसूरी गोलीकांड के दोषियों को सजा नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि आज लद्दाख के लोग पूर्ण राज्य की मांग के साथ आंदोलन कर रहे हैं लेकिन सरकार उनकी मांग को सुनने के बजाय दमन कर रही है। चं...