रामपुर, जून 21 -- गंज क्षेत्र में घर में अकेली रहने वाली वृद्धा की गला घोंटकर हत्या कर दी गई। उनका शव कमरे में चारपाई पर पड़ा मिला। सूचना पर अमरोहा से रिश्तेदार रामपुर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। इस दौरान रिश्तेदारों ने ससुरालियों पर हत्या करने के साथ ही घर में रखे सोने-चांदी के आभूषण और रुपये लूटकर ले जाने आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर मामले की जांच शुरू कर दी है। गंज कोतवाली के मुहल्ला घेर कलंदर खां में समर जहां उम्र 65 वर्ष का मकान है। उसके पति बाबर खां की पांच साल पहले मौत हो चुकी है। उनकी कोई संतान नहीं है। घर में समर जहां अकेली रहती थीं। शुक्रवार देर रात नालापार में रहने वाला एक परिचित उनके घर पहुंचा तो उनका शव चारपाई पर पड़ा था। इसके बाद परिचित ने अमरोहा में रहने वाले भांजे अताउल नबी को सूचना दी। करी...