रामपुर, अक्टूबर 10 -- रामपुर। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में रोडवेज बस और स्कूल बस की टक्कर हो गई। हादसे में चार बाइक भी चपेट में आ गई। हादसे में एक बाइक सवार घायल हो गया। जबकि, तीन बाइक सवारों ने कूदकर जान बचाई। हादसे में घायल बाइक सवार को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं, पुलिस का कहना है कि हादसे में रोडवेज बस में सवार यात्री और स्कूल बस में सवार बच्चे सुरक्षित है। हालांकि, हादसा होते ही बच्चे डर से सहम गए। उधर, डीएमए के एडमिन आदित्य वर्मा ने बताया कि सभी बच्चों को सकुशल उनके घर दूसरी बस से भिजवा दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...