रामपुर, जुलाई 13 -- रामनगर रोड पर शुक्रवार शाम एक युवक की सरेराह हॉकी और लोहे की रॉड से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। वारदात को हादसे का रूप देने के लिए आरोपियों ने युवक के ऊपर कार चढ़ा दी। इसके बाद वे उसको सड़क किनारे फेंककर फरार हो गए। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने युवक को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से कुछ घंटों में ही सभी आरोपियों को हिरासत में ले लिया। मृतक अमन( 25) रामपुर जिले के अजीमनगर थाना क्षेत्र के गांव बढ़ापुरा शुमाली का निवासी था। अमन रेता-बजरी का काम करता था। वह तीन दिन पहले किसी काम से काशीपुर गया था। बताया गया कि उसका वहां कुछ युवकों से पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था। शुक्रवार देर शाम उन युवकों ने उसे बातचीत के बहाने कार में बिठाया और रामनगर रोड...