रामपुर, दिसम्बर 15 -- रामपुर। रविवार की रात हुई पुलिस मुठभेड़ में गो तस्कर के पैर में गोली लग गई, जिससे वह घायल हो गया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, उसके दो साथी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए, जिनकी तलाशी की जा रही है। मालूम हो कि स्वार कोतवाली क्षेत्र में समोदिया-रुस्तमनगर के जंगल में दो दिन पहले गोवंशीय पशु के अवशेष बरामद होने से लोगों में आक्रोश था। तभी से पुलिस संदिग्ध स्थानों पर कांबिंग कर रही थी। बीती शाम पुलिस अधीक्षक विद्या सागर मिश्र ने भी स्वार क्षेत्र में पैदल मार्च की थी। इसी दरम्यान रविवार की रात पुलि को सूचना मिली कि स्वार के रुस्तम नगर जंगल में कुछ बदमाश हैं, जिस पर पुलिस ने दबिश दी। घेराबंदी देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जबावी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिससे एक गो तस्कर के पैर में गोली ल...