बिजनौर, अगस्त 17 -- रामपुर में बर्ड फ्लू के पॉजिटिव केस मिलने पर जिले में अलर्ट है। जिले में सभी 60 पोल्ट्री फार्म से सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जाएंगे। विदेशी पक्षियों पर भी नजर रखी जाएगी। डीएम ने अधिकारियों को सतर्कता बरतने के लिए निर्देश जारी कर दिए हैं। मुरादाबाद मंडल के रामपुर जिले के बिलासपुर तहसील में बर्ड फ्लू के पॉजिटिव केस मिले हैं। इसे लेकर जिले में भी अलर्ट है। जिले में अब तक करीब 40 सैंपल लेकर जांच के लिए आईबीआरआई बरेली लैब भेजे जा चुके हैं। सीवीओ डा. लोकेश अग्रवाल ने बताया कि पोल्ट्री फार्म के ऑनर को निर्देश जारी किए गए हैं कि आसपास साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें। पटाखों का इंतजाम कर लें, चूने का छिड़काव करें, गाड़ी अंदर आए तो विशेष ध्यान दें, पोल्ट्री फार्म में बाहर के लोगों को अंदर नहीं आने दें। जिले में अभी तक कोई पॉजीटिव केस...