रामपुर, मार्च 13 -- मासूम से दरिंदगी की सूचना सोशल मीडिया पर वायरल होते ही राज्य महिला आयोग ने संज्ञान लेते हुए प्रकरण में रिपोर्ट तलब की है। राज्य महिला आयोग की सदस्य सुनीता सैनी ने मिलक कोतवाली क्षेत्र में हुई इस घटना पर पुलिस से रिपोर्ट मांगी है। साथ ही जिला महिला अस्पताल में उपचाराधीन मासूम के इलाज में किसी तरह की कोई कोताही न बरतने की हिदायत दी है। उन्होंने बताया कि गुरुवार को वह स्वयं अस्पताल जाकर मासूम का हालचाल लेंगी और दोषी के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई कराई जाएगी। डाक्टर की डबडबा गईं आंखें रामपुर। मासूम से हैवानियत को देखकर डाक्टर की भी आंखें भर आयीं। खून से लथपथ मासूम को जिला महिला अस्पताल लाया गया। जहां उसका उपचार चल रहा है। इस दौरान ड्यूटी पर तैनात डाक्टर की आंखे इस हैवानियत को देखकर भर आयीं। मिलक कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में ...