भभुआ, अक्टूबर 3 -- कोई जनप्रतिनिधि महाविद्यालय स्थापित करने के लिए ठोस पहल नहीं किए न मगध और न वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय ने एक भी कॉलेज खोलवाया (सत्ता संग्राम) रामपुर, एक संवाददाता। विधानसभा चुनाव में मतदाता विकास, रोजगार, कानून-व्यवस्था, शिक्षा जैसे मुद्दों को ध्यान में रखते हुए अपने प्रतिनिधियों का चयन करेंगे। इस बार के चुनाव में महागठबंधन, एनडीए, बसपा, जन सुराज आदि पार्टियों के प्रत्याशी मैदान में होंगे। यह चुनाव जिले की राजनीतिक दिशा तय करने वाला एक महत्वपूर्ण पड़ाव है। संभावित प्रत्याशियों का दौर शुरू हो गया है। हालांकि बसपा ने अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है और उसके संभावित उम्मीदवार ने चहलकदमी बढ़ा दी है। भभुआ विधानसभा क्षेत्र के मतदाता एक बार फिर लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी निर्णायक भूमिका निभाने को तैयार हैं। प्रखंड ...