रामपुर, सितम्बर 15 -- सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के नूर महल कॉलोनी निवासी सबीना बी ने एसपी को शिकायत पत्र देकर आरोप लगाया था कि आठ सितंबर को वह अपने मकान पर थी। इस दौरान आलामीन समेत छह लोग उसके घर में घुस आए और गाली-गलौज करने लगे। आरोपियों ने दस लाख रुपये की रंगदारी मांगते हुए मकान नाम करने का दबाव बनाने लगे। विरोध करने पर मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता के शिकायत पत्र पर पुलिस ने गली मियां जान खां चौकी कुंडा निवासी आलामीन, जुलेखा, अतीक, हिना, रूही और इमरान खां के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...