रामपुर, जुलाई 26 -- शुक्रवार को बीएसए कल्पना देवी ने बेसिक शिक्षा विभाग के नियंत्रणअधीन परिषदीय, सहायता प्राप्त ,एवं मान्यता प्राप्त विद्यालयों में अध्यनरत छात्र-छात्राओं एवं कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों में अध्यनरत छात्राओं की शैक्षिक आयोजित होने वाली खेलकूद कार्यक्रमों एवं प्रतियोगिताओं का स्पोट्र्स कैलेंडर जारी किया। ज़िला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने निर्देशित किया कि विद्यालय स्तर पर चयन की कार्यवाही संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं नोडल शिक्षक द्वारा संपन्न कराई जाएगी। ब्लॉक स्तर पर खंड शिक्षा अधिकारी एवं ब्लॉक व्यायाम शिक्षक द्वारा खेलकूद कार्यक्रम एवं चयन की कार्यवाही संपन्न कराई जाएगी। बीएसए कल्पना देवी ने समस्त संबंधित को उत्तरदायित्व निर्धारित कर समय अंतर्गत खेलकूद कार्यक्रम चयन ट्रायल/ प्रतियोगिताएं संपन्न कराने हेतु निर्दे...