रामपुर, दिसम्बर 31 -- मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 321 लाभार्थी जोड़ों को नए साल में तोहफा मिला है। उनके खाते में शासन की ओर से 1.93 करोड़ रुपये भेजे दिए हैं। सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन नवंबर माह में हुआ था, तब से लाभार्थी इस धनराशि के इंतजार में थे। 28 नवंबर को सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन शहर में राजकीय आश्रम पद्धति इंटर कालेज के मैदान में हुआ था। जिसमें पूरे जिले से 834 जोड़े शामिल हुए थे। विवाह आयोजन में प्रत्येक जोड़े पर 40 हजार रुपये खर्च किए थे। इस धनराशि से कार्यक्रम आयोजन, खाने-पीने और वर-वधू को दिए जाने वाले उपहार पर खर्च किया गया था। शेष 60 हजार रुपये कन्या के खाते में भेजे जाने थे। इसमें से 513 कन्याओं के खाते में 60-60 हजार रुपये विवाह आयोजन के सात दिन के अंदर भेज दिए गए थे। बाकी के 321 लाभार्थी कन्याओं को...