रामपुर, जनवरी 3 -- शाहबाद के एक मोहल्ले की रहने वाली विवाहिता ने पति समेत ससुराल पक्ष पर दहेज की मांग पूरी न होने पर उत्पीड़न, मारपीट और घर में घुसकर तीन तलाक देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने पति समेत ससुराल के पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। एफआईआर के मुताबिक विवाहिता की शादी करीब दस वर्ष पूर्व संभल जिले के मोहल्ला सीकरी गेट निवासी शमी के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही पति सहित सास, जेठ, जेठानी और ननद दहेज से खुश नहीं थे। दहेज में एक लाख रुपये नकद व बुलेट मोटरसाइकिल की मांग करते थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...