रामपुर, नवम्बर 8 -- पुलिस लाइन में तैनात एक उपनिरीक्षक की बीमारी के कारण मौत हो गई। वह शनिवार की सुबह अपने कमरे में मृत पाए गए थे। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचना दी थी।पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। अमरोहा जिले के पुष्कर नगर निवासी चंद्रपाल सिंह उम्र करीब 59 साल उत्तराखंड के पिथौरागढ़ से सिपाही के पद पर भर्ती हुए थे। इसके बाद उन्होंने सीतापुर में ट्रेनिंग प्राप्त की थी। जिसके बाद विभिन्न जिलों में कार्य करने के बाद रामपुर आए थे। वह यहां जिला अस्पताल चौकी पर भी तैनात रहे। काफी समय अस्पताल चौकी पर तैनात रहने के बाद पुलिस लाइन चले गए थे। उम्र के पड़ाव पर आकर बीमारी की चपेट में आ गए। जिसके बाद उपचार चल रहा था। शुक्रवार की रात को वह पुलिस लाइन में ही सोने के लिए गए थे। लेकिन,शनिवार की सुबह उठन...