रामपुर, अगस्त 6 -- मिलक। साइड न देने को लेकर हुए विवाद में बाइक सवार युवकों ने दलित ई-रिक्शा चालक की बेरहमी से पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौत हो गई। मंगलवार देर शाम हुई इस घटना के बाद परिजनों ने बारिश के बीच शव को रखकर हंगामा किया। सूचना मिलने पर एसडीएम-सीओ समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। अधिकारियों के सख्त कार्रवाई के आश्वासन के बाद परिजन शांत हुए और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। इस दौरान करीब तीन घंटे तक हंगामे के हालात रहे। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम परम कल्याणपुर निवासी 55 वर्षीय भगवान दास और उसका पुत्र जितेंद्र ई रिक्शा चलाते हैं। दोनों पिता पुत्र मंगलवार की शाम अपने-अपने ई-रिक्शा में सवारियां लेकर नगर से वापस गांव लौट रहे थे। करीब साढ़े सात बजे रास्ते में पड़ने वाले गांव तरब्बा के समीप पहुंचने पर पीछे से आ रहे बाइक सवारों ने साइड...