रामपुर, नवम्बर 8 -- शुक्रवार देर रात शाहबाद में रिश्तेदारी से लौट रहे दोस्तों की बाइक को रास्ते में अज्ञात वाहन ने रौंद किया। हादसे में बाइक चला रहे युवक की मौके पर मौत हो गई। जबकि पीछे बैठा दूसरा युवक बुरी तरह जख्मी हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को एम्बुलेंस से सीएचसी पहुंचाया, जहां से घायल युवक की हालत गंभीर देख रामपुर रेफर कर दिया। सम्भल जनपद के चंदौसी नगर के गणेश कॉलोनी गली 8 निवासी आशुतोष श्रीवास्तव (30) कॉलोनी की ही गली 11 के रहने वाले अपने दोस्त ललित सिंह के साथ बरेली के मीरगंज क्षेत्र स्थिति रिश्तेदारी में गए थे। शुक्रवार देर रात दोनों बाइक से चंदौसी लौट रहे थे। रास्ते में शाहबाद रामपुर रोड पर पीपल मंसूरपुर गांव के पास उनकी बाइक को सामने से अज्ञात वाहन ने रौंद दिया। हादसे में आशुतोष उर्फ आशु की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि ...