रामपुर, जून 16 -- सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में एक ट्रक ने बाइक सवार दंपति और बेटी को टक्कर मार दी। हादसे में पति की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि,पत्नी और बेटी गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है। उधर,घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। शहजादनगर थाना क्षेत्र के नियामतनगर गांव निवासी राजू उम्र करीब 26 साल मेरठ में रहकर एक पेपर मिल में काम करते थे। वह करीब 15 दिन पहले परिवार में एक व्यक्ति का देहांत हो जाने के बाद घर आए हुए थे। परिजनों ने बताया कि उनकी बेटी दिव्यांशी की तबियत खराब हो गई थी। शुक्रवार की देर शाम वह पत्नी सीमा और बेटी के साथ दवाई लेने रामपुर जा रहे थे। रास्ते में सिविल लाइंस थाना क्षेत्र स्थित फैजुल्लानगर के पास एक ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में रा...