फतेहपुर, अक्टूबर 28 -- औंग। थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में रविवार देर बदमाशों ने तांडव कर दहशत फैला दी। एक घर में घटना को अंजाम देने में असफल बदमाशों दूसरे घर में धावा बोल दंपति को लहूलुहान कर दिया। परिजनों की चीखपुखार में ग्रामीणों ने बदमाशों को दौड़ा लिया। दो घंटे बाद बदमाशों ने तीसरे घर से नगदी जेवर सहित करीब पांच लाख का माल पार कर दिया। वहीं पुलिस कई बिंदुओं पर घटनाएं संदिग्ध मान रहीं है। उसने मारपीट और चोरी के अलग अलग केस दर्ज कर जांच शुरु की है। रामपुर गांव में कानपुर-प्रयागराज हाईवे किनारे नई बस्ती में रहने वाले गोरेलाल उर्फ राजेश के घर में पांच बदमाश देर रात करीब डेड़ बजे दाखिल हुए। गोरेलाल ने बताया कि वह पत्नी और बच्चों के साथ कमरे में सो रहा था। बदमाशों की आहट पाकर उसकी नींद खुली तो बदमाशों ने दबोच लिया और अलमारी बक्सों की चाबी...