रामपुर, जनवरी 15 -- स्वार क्षेत्र में गुरुवार की तड़के एक बकरी व्यापारी का पेड़ से लटका शव बरामद हुआ है। हत्या या आत्महत्या यह तो जांच के बाद साफ हो सकेगा। फिलहाल, पुलिस ने शव का पंचनामा भरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। टेड़ी ख्वाजा खजुरिया निवासी 55 वर्षीय जुल्फिकार यहां स्वार कोतवाली क्षेत्र में मोहल्ला चक में रहकर बकरियों का व्यापार करते थे। गुरुवार की सुबह एक पेड़ से लटका उनका शव देखकर सनसनी फैल गई। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। फिलहाल, आत्महत्या मानी जा रही है लेकिन, आत्महत्या की वजह क्या है, वह स्पष्ट नहीं हो सका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...