अररिया, सितम्बर 9 -- जोगरूकता मार्च में अधिकांश युवा व स्कूली बच्चे हुए शामिल नशा के खिलाफ अभियान समाज को बनाएगी बेहतर: एसडीपीओ फारबिसगंज, निज संवाददाता। कभी नशे को लेकर चर्चा में रहा रामपुर पंचायत के लोग अब नशे के खिलाफ मुहिम छेड़ दिया है। सोमवार को पंचायत के बैनर तले एक विशाल नशामुक्ति जागरण मार्च निकाला गया इसमें हजारों लोग शामिल हुए। इस मार्च में युवाओं और बच्चों की भागीदारी सबसे अधिक रही। ननकार चौक से लेकर फोरलेन स्थित ओवर ब्रिज तक निकाले गए इस मार्च में विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों सामाजिक संगठनों व राजनीतिक प्रतिनिधियों ने भी हिस्सा लिया। नशा है बर्बादी का खेल, इसे छोड़ो वरना जेल, नशा करने-बेचने वाला देश का गद्दार है, जैसे नारों से पूरा माहौल गूंज उठा। गांव में अब नशे की खरीद-फरोख्त और सेवन पर कड़ी पाबंदी लगाई गई है। स्थानीय पुलिस प्रशा...