रामपुर, जुलाई 17 -- तहसील क्षेत्र के कोठा जागीर गांव में बुधवार दोपहर एक दर्दनाक हादसे में पानी से भरे गहरे गड्ढे में डूबकर तीन मासूम बच्चियों की मौत हो गई। ये सभी बच्चियां बकरियां चराने गई थीं और गर्मी लगने पर गड्ढे में नहाने उतर गईं थीं। गहराई का अंदाजा न होने के कारण तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। गांव के बांके लाल की पुत्री सुनीता (14) गयादीन की पुत्री संगीता (12) और चेतराम की पुत्री क्रांति (12) तीनों बच्चियां गांव से करीब एक किलोमीटर दूर रेलवे लाइन के पार बकरियां चरा रही थीं। इसी दौरान वह पास ही स्थित बारिश के पानी से लबालब भरे एक गड्ढे में नहाने चली गईं। पानी गहरा होने के कारण वे डूब गईं उधर, तीनों बालिकाओं को डूबते हुए नजदीक ही मौजूद रेलवे कालोनी निवासी सुंदर सिंह, विनय कुशवाह सिंकर कुमार उनको बचाने के लिए दौड़े। इसके बाद गड्ढे मे...