रामपुर, मई 17 -- क्षेत्र में शनिवार की सुबह मौसम अचानक बदल गया। सुबह से आसमान में बादल छाए हुए हैं और कहीं-कहीं पर बूंदाबांदी भी हो गई। इससे मौसम सुहाना हो गया और तापमान में भी कमी देखने को मिली है। आसमान में बादलों के साथ तेज गरज व चमक भी है। ऐसे में लोग झमाझम बारिश होने का अनुमान जता रहे हैं। मौसम विभाग ने भी रामपुर में पांच से छह मिलीमीटर तक बारिश और तेज हवा चलने की संभावना जताई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...