रामपुर, नवम्बर 15 -- सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में फल विक्रेता का पेटीएम बॉक्स ठीक करने के नाम पर उसके खाते से 11.66 लाख रुपये उड़ाने के मामले पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। यह लोग संभल,हरदोई और बरेली रहने वाले हैं। हालांकि,वर्तमान में तीनों हिमाचल प्रदेश में रह रहे हैं। इनके पास से मोबाइल,लेपटॉप और अन्य उपकरण बरामद किए हैं। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के अहमद नगर जागीर निवासी राम सिंह ने साइबर थाना पुलिस को शिकायत पत्र देकर आरोप लगाया था कि वह सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में फलों का ठेला लगाता है। फलों की बिक्री के लिए उसने पेटीएम कंपनी का बॉक्स लगा रखा है,जिससे ग्राहकों से ऑनलाइन पेमेंट लेता था। 29 जुलाई को एक अज्ञात व्यक्ति उसके फल के ठेले पर आया और बॉक्स ठीक करने की बात कहने लगा। जिस पर पीड़ित ने बताया कि बॉक्स में आवाज कम आती है। आरो...