रामपुर, सितम्बर 29 -- नगर में पोलियो आशंकित बच्चे के स्टूल का सैंपल ले लिया गया है। 24 घंटे बाद दोबारा एक सैंपल और लिया जाएगा। इसके बाद दोनों सैंपलों को जांच के लिए लैब में भेजा जाएगा। जहां से सात से 15 दिन के अंदर रिपोर्ट मिलेगी। इसके बाद बच्चे का उपचार शुरू होगा। नगर पंचायत दढ़ियाल में एक साल का बच्चा बीते कुछ दिनों से बुखार से पीड़ित था। बुखार आने के बाद बच्चे के दोनों पैरों ने काम करना बंद कर दिया। इसके बाद स्थानीय पीएचसी पर बच्चे के स्वास्थ्य की जांच की गई। जहां चिकित्सकों ने बच्चे में पोलियो के लक्षण पाए जाने की संभावना जताई थी। रविवार को सीएचसी टांडा से एक कर्मी ने आकर बच्चे के स्टूल का सैंपल लिया। अब 24 घंटे बाद स्टूल का एक और सैंपल लिया जाएगा। इसके बाद दोनों सैंपल जांच के लिए आगरा या लखनऊ की लैब में भेजे जाएंगे। सीएचसी टांडा के प...