रामपुर, मई 3 -- रामपुर जिले के केमरी थाना क्षेत्र के जंगल में पेड़ पर एक बिहार निवासी युवक का शव लटका मिला। युवक केमरी क्षेत्र में ही दो माह से कार्य कर रहा था। शव पेड़ पर लटका देख राहागीर ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। बिहार के जिला बेगूसराय के गढपुरा थाना क्षेत्र के मोरतर गांव निवासी नरेश पासवान अपने बेटे मोनू कुमार (22) के साथ केमरी थाना क्षेत्र के चमारान निवासी इस्तिखार अहमद के भट्ठे पर दो माह से काम कर रहे थे। दो मई की दोपहर जब नरेश पासवान भट्ठे के पास एक पेड़ के पास पहुंचे तो देखा कि पेड़ पर फंदे में उनके बेटे का शव लटका हुआ था। जिसके बाद उन्होंने शोर मचाया तो अन्य साथी मौके पर पहुंचे और शव पेड़ से उतारकर भट्ठे पर ले आए। मामले की सूचना पुलिस को दी। वहीं,भट्ठे पर काम करने वाले लोगों ने ब...