रामपुर, अप्रैल 25 -- दढ़ियाल चौकी क्षेत्र में पेड़ से बांधकर पिटाई करने से घायल हुए मजदूर की दिल्ली में उपचार के दौरान मौत हो गई। परिजनों की मौजूदगी में दिल्ली पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। गुरुवार की रात शव घर पहुंचने पर कोहराम मच गया। पुलिस ने हत्या में केस दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कोतवाली टांडा के दढ़ियाल चौकी क्षेत्र के गांव कुंडेश्वरी निवासी प्रेमपाल (39) साल रेपर मशीन से भूसा बनाने का काम करता था। परिजनों का आरोप था कि 16 अप्रैल को पड़ोसी गांव अकबराबाद निवासी इमरान और उसके दो अन्य साथी प्रेमपाल के घर पहुंचे और मजदूरी कराने की बात कहकर अपने साथ ले गए। लेकिन,रास्ते में जब प्रेमपाल ने मजदूरी करने से मना किया तो आरोपियों ने पेड़ से बांधकर पिटाई कर दी। विरोध करने पर जातिसूचक शब्दों से अपमानित करते हुए धारदार हथियार से जानल...