रामपुर, नवम्बर 20 -- देर रात चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़ में गौ तस्कर घायल हों गया। पुलिस ने घायल गौ तस्कर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। घटना अजीमनगर थाना क्षेत्र के जिठनिया चौराहे के पास की है। देर रात थाना अध्यक्ष कर्म सिंह पाल पुलिस बल के साथ चेकिंग कर रहे थे। चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक बाइक रोकने की कोशिश की तो आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में आरोपी के पैर में गोली लग गई। पकड़ा गया आरोपी मुस्तकीम पुत्र अफसर कुरैशी निवासी ग्राम नगलिया आकिल थाना अजीमनगर था। जबकि एक आरोपी बगड़खा निवासी शकील पुत्र शरीफ भागने में कामयाब रहा। घायल आरोपी पर अलग-अलग थानों में गोकशी और गो तस्करी से संबंधित मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने घायल को तस्कर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। उधर फरार आरोपी की तलाश में पुलिस ताबड़तोड़ दबी द...